दिनांक 04-03-2024 को कमला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीण्ए ध् बीण्एससी (तृतीय वर्ष) एवं एमण्ए ध् एमण्एससी ( फाइनल वर्ष ) के विद्यार्थियो के लिए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियो द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ0 आर0 आर0 एल0 शर्मा एवं प्राचार्य डॉ0 पी0 एस0 तिवारी ने विद्यार्थियो को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और वे अपने जीवन के अगले चरण में सफलता की ओर उत्तेजित किया। विदाई समारोह के दौरान, छात्रों ने अपनी विशेष प्रतिभाओं को साझा किया और अपने अनुभवों की दास्तान सुनाई। समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें संगीत, नृत्य, कविता पाठ, और स्मृति वाचन शामिल था। इन कार्यक्रमों के माध्यम से, छात्रों ने अपने स्नातक कार्यक्रम के आखिरी दिनों को सजीव और यादगार बनाया। इस कार्यक्रम में मिस परफेक्ट तुला एवं मिस्टर परफेक्ट अमित पोसवाल रहे। महाविद्यालय के समस्त समाचारों का प्रमाणीकरण मीडिया एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री अंशुल सोनी द्वारा किया गया । कमला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की ओर से छात्रों के स्नातक यात्रा के इस महत्वपूर्ण पड़ाव को गर्व से और उत्साह से समाप्त किया गया।
इस अवसर पर श्री नीरज बाबू सिसोदिया , डॉ0 अर्चना शर्मा ,डॉ0 अभयवीर सिंह ,डॉ0 के0 के0 उपाध्याय , डॉ0 ओ0 पी0 उपाध्याय, डॉ0 गौरी दीक्षित , श्री रोहिताश सिंह गुर्जर , श्री अंशुल सोनी ,हर्ष गौड़ , विपिन कुमार निर्मल , सुमन राना एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।