National Service Scheme

आज दिनांक 29-2-2024 को कमला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत ष् मेरा पहला वोट देश के लिए ष् पर एक कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डॉ ओ पी उपाध्याय एवं सहसंयोजक डॉ गौरी दीक्षित के मार्गदर्शन में किया गया एवं इस अवसर पर महाविद्यालय अध्यक्ष डॉ आर आर एल शर्मा ने बताया कि पहले वोट के माध्यम से हम युवा अपने देश के भविष्य का निर्माण कर सकते हैं एवं प्राचार्य डॉ पी एस तिवारी ने बताया कि वोट देना हमारा नागरिक अधिकार है और यह हमें एक सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति प्रदान करता है। हमें वोट का महत्व समझाकर अपने देश के लिए सही और उचित निर्णय लेने में सहायता करनी चाहिए। युवा वर्ग को चुनौतियों का सामना करने की क्षमता होती है और उन्हें सही दिशा में अपना वोट देने का जिम्मेदारी मिलता है। हमारे वोट से हम अपने देश की नीतियों और नेतृत्व को प्रभावित कर सकते हैं और अपनी आवाज को सुनाने का माध्यम बना सकते हैं। वोटिंग प्रक्रिया में भाग लेने से हम अपने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती देते हैं. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाईयो के संभागियो ने भाग लिया। महाविद्यालय के समस्त समाचारों का प्रमाणीकरण मीडिया एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री अंशुल सोनी द्वारा किया गया
इस अवसर पर श्री नीरज बाबू सिसोदिया , डॉ के के उपाध्याय , डॉ अभय वीर कुशवाह , डॉ अर्चना शर्मा , श्री रोहिताश सिंह गुर्जर , श्री अंशुल सोनी , श्री रामकुमार गुर्जर , श्री वैभव सोनी , श्री दिलीप , श्री कल्याण सिंह जेनर , श्री मोहन प्रकाश त्यागी , विपिन कुमार निर्मल , हर्ष गौड़ , श्री महेंद्र सिंह एवं उदयभान त्यागी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा