दिनांक 25.1.2024 को महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मतदाता दिवस मनाया गया । इसके अन्तर्गत सभी छात्र छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द के छाया चित्र के समक्ष्य दीप प्रज्जवलन कर किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय अध्यक्ष डाॅ. रामरज लाल शर्मा जी एवं प्राचार्य डाॅ पी.एस.तिवारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डाॅ. रामरज लाल शर्मा ने मतदाता जागरूकता पर व्याख्यान किया । डाॅ पी.एस.तिवारी ने कहा कि लोकतांत्रिक अधिकारों को सजगता के साथ प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर डाॅ. के के उपाध्याय, डाॅ. नीरू शर्मा, डाॅ.अर्चना शर्मा, श्री नीरज बाबू, डाॅ. अभयवीर सिंह, रोहिताष सिंह, अंषुल सौनी, वैभव सौनी, कल्याण सिंह, बबलू, दिलीप आदि उपस्थित रहे। समस्त कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. ओपी उपाध्याय एवं डाॅ. गौरी दीक्षित के मार्गदर्षन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।