ONLINE EXTENSION LECTURE (History )

आज दिनांक 22-02-2024 को कमला महाविद्यालय में एक दिवसीय ऑनलाइन लेक्चर का आयोजन श्री कल्याण सिंह जेनर के मार्गदर्शन में किया गया। इस व्याख्यान में श्री मान सिंह मीना जी ( गवर्मेंट पी.जी कॉलेज राजाखेड़ा धौलपुर ) ने इतिहास के महत्व पर विचार व्यक्त किया और उसके सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में प्रकाश डाला। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को इतिहास के महत्व को समझना और उसकी अहमियत को समझने का मौका प्रदान करना था। वर्तमान समय में, जब हम सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक परिस्थितियों में व्यवस्थित रूप से समझना और तजुर्बा करना चाहते हैं, तो इतिहास का ज्ञान अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होता है। इसी प्रकार, यह व्याख्यान विद्यार्थियों को इतिहास के मूल सिद्धांतों और उनकी प्रासंगिकता को समझने में सहायक हुआ। इस एक दिवसीय ऑनलाइन लेक्चर में महाविद्यालय के 100 से भी अधिक विद्यार्थियो में भाग लिया। व्याख्यान में शामिल हुए विद्यार्थी और शिक्षकों ने यह आवश्यकता को समझा, कि इतिहास का अध्ययन सिर्फ पुस्तकों और लिखित साहित्य से सीमित नहीं है, बल्कि व्यक्तिगत और सामाजिक रूप से भी जीवन में उत्तम व्यावसायिकता ला सकता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय अध्यक्ष डॉ आर आर एल शर्मा एवम प्राचार्य डॉ पी एस तिवारी , डॉ के के उपाध्याय, श्री नीरज बाबू सिसोदिया, ए डॉ ओ पी उपाध्याय ,डॉ गौरी दीक्षित एडॉ अर्चना शर्मा , डॉ अभयवीर सिंह कुशवाहा , श्री अंशुल सोनी ए श्री राम कुमार गुर्जर , श्री मोहन प्रकाश त्यागी , श्री कल्याण सिंह जेनर ए श्री बबलू , श्री दिलीप, श्रीए वैभव सोनीए हर्ष गौड़ , विपिन कुमार निर्मल, श्री महेंद्र सिंहए, उदयभान त्यागी समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।