साहित्यिक, संस्कृतिक एवं खेल कूद प्रतियोगिता 2023-24 (तरंग)
दिनांक 29-01-2024
दिनांक 29.01.2024 को महाविद्यालय मे साहित्यिक, संस्कृतिक एवं खेल कूद प्रतियोगिता 2023-24 (तरंग) का शुभारंभ महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ0 आर आर एल शर्मा एवं प्राचार्य डॉ0 पी एस तिवारी के द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओ के संयोजक डॉ0 ओ पी उपाध्याय एवं सहसंयोजक डॉ0 गौरी दीक्षित के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिताये आयोजित की गयी जिनके परिणाम इस प्रकार रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंजना शर्मा (बी.एस.सी तृतीय वर्ष) , द्वितीय स्थान पर गौरव दुबे (बी.ए तृतीय वर्ष) , तृतीय स्थान पर मोहित शर्मा (बी.ए प्रथम वर्ष) एवं नेहा शुक्ला (बी.एस.सी द्वितीय वर्ष) रहे। इसके साथ ही द्वितीय प्रतियोगिता श्रस्सा-कस्सीश् में छात्रों में प्रथम स्थान पर टीम सौरभ रंगू एवं टीम गीताराम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं छात्राओ में प्रथम स्थान पर टीम विनीता त्यागी तथा टीम वर्षा द्वितीय स्थान पर रही एवं तृतीय प्रतियोगिता श्रूमाल झपट्टाश् में छात्रो में प्रथम स्थान टीम सचिन कुमार ने एवं द्वितीय स्थान पर टीम विवेक राणाए छात्राओ में टीम खुशबू त्यागी ने प्रथम स्थान एवं टीम पूजा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री नीरज बाबू सिसोदिया , रोहिताष सिंह गुर्जर , डॉ0 के के उपाध्याय, डॉ0 अर्चना शर्मा , डॉ0 अभयवीर सिंह कुशवाहा ,श्री रामकुमार गुर्जर , श्री वैभव सोनी ,विपिन कुमार निर्मल , हर्ष गौड़ , उदयभान त्यागीए श्री दिलीप ,श्री मोहन प्रकाश त्यागी , शिवानी , पल्लवी शर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
दिनांक 30-01-2024
दिनांक 30-01-2024 को कमला महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023-24 (तरंग) के अंतर्गत निम्नलिखित प्रतियोगिता आयोजित की गयी जो इस प्रकार है कब्बड्डी , मेहँदी , बैडमिंटन । महाविद्यालय के समस्त समाचारों का प्रमाणीकरण मीडिया प्रभारी श्री अंशुल सोनी के द्वारा किया गया। ये प्रतियोगिताए संयोजक डॉ0 ओ पी उपाध्याय एवं सहसंयोजक डॉ0 गौरी दीक्षित के मार्गदर्शन में की गयी। कब्बड्डी प्रतियोगिता के छात्रो में विजेता में टीम अंकित राना एवं उपविजेता टीम विवेक राना रहे एवं छात्राओ में विजेता में टीम पूजा राजपूत रही। कब्बड्डी प्रतियोगिता के निर्णायक श्री रामकुमार गुर्जर एवं उदयभान त्यागी रहे।
आज दिनांक 30-01-2024 को कमला महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023-24 (तरंग) के अंतर्गत निम्नलिखित प्रतियोगिता आयोजित की गयी जो इस प्रकार है कब्बड्डी , मेहँदी , बैडमिंटन । महाविद्यालय के समस्त समाचारों का प्रमाणीकरण मीडिया प्रभारी श्री अंशुल सोनी के द्वारा किया गया। ये प्रतियोगिताए संयोजक डॉ0 ओ पी उपाध्याय एवं सहसंयोजक डॉ0 गौरी दीक्षित के मार्गदर्शन में की गयी। कब्बड्डी प्रतियोगिता के छात्रो में विजेता में टीम अंकित राना एवं उपविजेता टीम विवेक राना रहे एवं छात्राओ में विजेता में टीम पूजा राजपूत रही। कब्बड्डी प्रतियोगिता के निर्णायक श्री रामकुमार गुर्जर एवं उदयभान त्यागी रहे।
इसके साथ ही बैडमिंटन में छात्रा में पल्लवी गौड़ विजेता एवं उपविजेता पूजा रही एवं तृतीय प्रतियोगिता मेहँदी में प्रथम स्थान पर ईशा जैन , द्वितीय स्थान पर विनीता त्यागी एवं तृतीय स्थान पर आशिकी रही। मेहँदी प्रतियोगिता के निर्णायक शिवानी एवं पल्लवी शर्मा रहे। इस अवसर पर श्री नीरज बाबू सिसोदिया , रोहिताष सिंह गुर्जर , श्री अंशुल सोनी , डॉ0 के के उपाध्याय, डॉ0 अर्चना शर्मा , डॉ0 अभयवीर सिंह कुशवाहा ,श्री रामकुमार गुर्जर , श्री वैभव सोनी ,विपिन कुमार निर्मल , हर्ष गौड़ , उदयभान त्यागीए श्री दिलीप ,श्री मोहन प्रकाश त्यागी , श्री कल्याण सिंह जेनर, शिवानी ए पल्लवी शर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
दिनांक 01-02-2024
दिनांक 01-02-2024 को कमला महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय “ साहित्यिक एवं संस्कृतिक प्रतियोगिता 2023-24” (तरंग) का समापन महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ0 आर आर एल शर्मा एवं प्राचार्य डॉ0 पी एस तिवारी द्वारा किया गया। प्रतियोगिताए संयोजक डॉ0 ओ पी उपाध्याय एवं सहसंयोजक डॉ0 गौरी दीक्षित के मार्गदर्शन में की गयी। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अभयवीर सिंह कुशवाहा द्वारा किया गया । महाविद्यालय के समस्त समाचारों का प्रमाणीकरण मीडिया प्रभारी श्री अंशुल सोनी के द्वारा किया गया। आज महाविद्यालय में निम्नलिखित प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिनमे वाद विवाद , कुइज , आशु भाषण , म्यूजिकल चेयर , नृत्य , गोला फैंक तथा क्रिकेट थे जिनके परिणाम निम्नलिखित रहे। जिनमें कुइज प्रतियोगिता में टीम । (अंजना ,माहि, शीतल) प्रथम स्थान पर , टीम ब् (गौरव ,रुद्रप्रताप ,नेहा शुक्ला) द्वितीय स्थान पर , एवं टीम ठ (कल्पना , मोहिनी , प्रियांजलि) तृतीय स्थान पर रहे । कुइज प्रतियोगिता के निर्णायक श्री वैभव सोनी रहे । वाद विवाद में नेहा शुक्ला ने प्रथम स्थान एवं योगेश्वर , माहि ने द्वितीय स्थान एवं गौरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वाद विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ0 गौरी दीक्षित एवं श्री रामकुमार गुर्जर रहे । आशु भाषण में प्रथम स्थान पर नेहा एवं द्वितीय स्थान पर गौरव दुबे एवं तृतीय स्थान पर योगेश्वर रहे । आशु भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक ें श्री वैभव सोनी एवं डॉ0 गौरी दीक्षित रहे । इसके साथ ही म्यूजिकल चेयर की विजेता तुला रही । नृत्य में अंजना ने प्रथम स्थान एवं श्यामवीर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । गोला फैंक में अंकित राना ने प्रथम स्थान , रौबी ने द्वितीय स्थान एवं अनिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम कुनाल एवं उपविजेता टीम संदीप रहे । गोला फैंक एवं क्रिकेट प्रतियोगिता के निर्णायक उदयभान त्यागी एवं राम कुमार गुर्जर रहे। कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 पी एस तिवारी ने अपने विचारो द्वारा छात्र छात्राओ को बताया कि जीवन में खेल कूद से मानव का सर्वंगीर्ण विकास होता है एवं शरीर स्वस्थ रहता हैएसभी विद्यार्थियो को अपने जीवन में पढाई के साथ.साथ खेल कूद में भी बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए । इस अवसर पर श्री नीरज बाबू सिसोदिया , रोहिताष सिंह गुर्जर , श्री अंशुल सोनी , डॉ0 के के उपाध्याय, डॉ0 अर्चना शर्मा , डॉ0 अभयवीर सिंह कुशवाहा ,श्री रामकुमार गुर्जर , श्री वैभव सोनी ,विपिन कुमार निर्मल , हर्ष गौड़ , उदयभान त्यागीए श्री दिलीप , श्री कल्याण सिंह जेनर, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।