Entrepreneurship and Germination Centers

आज दिनांक 26/02/2024 को कमला ग्रुप ऑफ कॉलेजेस द्वारा दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जय कुमार चैहान ( प्राचार्य , एस एस कॉलेज ऑफ एजुकेशन दीनानगर पंजाब ) एवं विशिष्ट अतिथि ममता वर्मा ( प्राचार्य , गवर्मेंट कॉलेज सैपऊ ) रहे। जिन्होंने विद्यार्थियो को उद्यमिता और अंकुरण केंद्रों के महत्व को समझाते हुए उनके व्यक्तित्व विकास में इसकी भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को नए विचारों को स्वीकार करने और उन्हें व्यक्तित्व में समृद्धि लाने के लिए साहसिक बनने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही श्री हरपाल सिंह ( चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ) , मुकेश यादव ( एम एस जे कॉलेज भरतपुर ) एवं डॉ सोनिया कौर बंसल (पूर्णिमा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी , जयपुर )े द्वारा ऑनलाइन माध्यम से व्यक्तित्व विकास में उद्यमिता और अंकुरण केंद्रों की भूमिका पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के 100 से भी अधिक विद्यार्थियो ने भाग लिया इस अवसर पर महाविद्यालय अध्यक्ष डॉ आर आर एल शर्मा , डॉ राजेश शर्मा एश्री नीरज बाबू , डाॅ. के के उपाध्यायए श्री रोहिताश सिंह गुर्जर ए अंषुल सौनी, डाॅ. नीरू शर्मा, डाॅ.अर्चना शर्मा, डाॅ. अभयवीर सिंह कुषवाह, डाॅ. गौरी दीक्षित, डॉ ओ पी उपाध्यायए डॉ वाई बी पराशर डॉ एल पी शर्मा, विपिन कुमार निर्मल ए विष्णु श्रोतियए रामकुमार गुर्जर ए वैभव सोनी , मोहन प्रकाश त्यागी ए श्री महेंद्र सिंह , श्रीमती सुमन राना ए पवन त्यागी , डॉ नीतू तिवारी , डॉ मंजू एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

दिनांक 27/02/2024 को कमला महाविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन हुआ जिसमें श्उद्यमिता और इंक्यूबेशन सेंटर का भूमिका भ्म्प्श्ै में छात्रों के व्यक्तित्व विकास मेंश् विषय पर चर्चा हुई। कमला ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के अध्यक्ष डॉ आर एल शर्मा ने सभी वक्ताओ एवं संभागियो को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी एस तिवारी द्वारा सभी वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया इसके साथ ही डॉ वाई बी पाराशर ( प्राचार्य , कमला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ) द्वारा मानवीय विचार व्यक्त किये गए। महाविद्यालय के समस्त समाचारों का प्रमाणीकरण मीडिया प्रभारी एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री अंशुल सोनी के द्वारा किया गया