WORLD WATER DAY

दिनांक 22/03/2024 कमला ग्रुप ऑफ कॉलेज में ” WORLD WATER DAY” के अवसर पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ के के उपाध्याय के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने जल संरक्षण के विषय में ज्ञानवर्धक बातें जैसे की वर्ल्ड वाइड जल संकट, पानी की बुनियादी महत्व, और संबंधित आंकड़े का वर्णन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय अध्यक्ष डॉ आर आर एल शर्मा द्वारा जल सरंक्षण पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया और उन्होंने छात्रों को जल संरक्षण के महत्व को समझाने के लिए प्रेरित कियज्ञं डॉ पी एस तिवारी ( प्राचार्य कमला स्नातकोत्तर महाविद्यालय ) द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया, जैसे की जल का महत्व, जल संरक्षण के उपाय, और जल के संबंधित मुद्दे।
इसके साथ ही डॉ वाई बी पराशर (प्राचार्य कमला शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय ) एवम डॉ एल पी शर्मा द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किये गए उन्होंने कहा कि हमें जल संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को और भी मजबूती से निभाने का निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर श्री नीरज बाबू सिसोदिया, डॉ अभयवीर सिंह कुशवाह , डॉ अर्चना शर्मा ,डॉ नीरू शर्मा , डॉ ओ पी उपाध्याय, डॉ गौरी दीक्षित, डॉ नीतू तिवारी, डॉ मंजू तिवारी, डॉ बीनू चतुर्वदी, श्री रोहिताष सिंह, श्री अंशुल सोनी, हर्ष गौड़, श्री पवन त्यागी, श्री गजेन्द्र गिरी, श्री विष्णु श्रोतिय, विपिन कुमार निर्मल , सुमन राना एवं विद्यार्थियो सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।