online Extension Lecture in Department of Sanskrit

आज दिनांक 07/02/2024 को कमला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय ऑनलाइन एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन आई0क्यू0ए0सी0कोऑर्डिनेटर डॉ0 के0 के0 उपाध्याय के मार्गदर्शन में किया गया । इस एक दिवसीय ऑनलाइन लेक्चर मे डॉ0 गीताराम शर्मा ( असिस्टेंट प्रोफेसर , डिपार्टमेंट ऑफ संस्कृत , राजकीय कन्या महाविद्यालय मरैना , धौलपुर ) ने “वैदिक साहित्य का समान्य परिचय“ एक महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया व उन्होंने छात्रों के सवालों का उत्तर दिया और उन्हें विषय के प्रति उत्साहित किया उन्होंने अपने लेक्चर में वेदों के महत्व पर जोर दिया। दूसरा लेक्चर डॉ0 अनिल कुमार सहायक आचार्य हिंदी राजकीय कन्या महाविद्यालय धोलपुर के द्वारा साहित्य की प्रासंगिकता के प्रतिमान पर प्रस्तुत किया गया। ऑनलाइन लेक्चर में महाविद्यालय के 100 से भी अधिक विद्यार्थियो ने भाग लिया । इस अवसर पर महाविद्यालय अध्यक्ष डॉ0 आर0 आर0 एल0 शर्मा एवम प्राचार्य डॉ0 पी0 एस0 तिवारी , डॉ0 के0 के0 उपाध्याय, श्री नीरज बाबू सिसोदिया, डॉ0 ओ0 पी0 उपाध्याय , डॉ0 गौरी दीक्षित ,डॉ0 अर्चना शर्मा , डॉ0 अभयवीर सिंह कुशवाहा , श्री रोहिताश सिंह गुर्जर , श्री अंशुल सोनी , विपिन कुमार निर्मल , श्री बबलू , श्री दिलीप, श्री वैभव सोनी , श्री मोहन प्रकाश त्यागी , ,श्री महेंद्र सिंह , सुमन राना सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।