Online Extension Lecture conducted by Department of Geography.

दिनांक 23/02/2024 को कमला महाविद्यालय में एक दिवसीय ऑनलाइन लेक्चर का आयोजन श्री मोहन प्रकाश त्यागी एवं श्री वैभव सोनी के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें डॉ बाबर अली ( असिस्टेंट प्रोफेसर , गवर्मेंट गर्ल्स कॉलेज बाड़ी , धौलपुर ) ने ऑनलाइन माध्यम से ष्ग्लोबलाइजेशन एंड प्रेजेंट डे डिमांड ऑफ जियोग्राफीष् पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया उन्होंने इस विषय पर व्यापक चर्चा की और वर्तमान समय में जियोग्राफी की महत्वता को उजागर किया। डॉ. बाबर अली ने विद्यार्थियों को ग्लोबल डायनामिक्स, सांस्कृतिक परिवर्तन और विभिन्न भोगोलिक प्रभावों के साथ सामाजिक और आर्थिक परिवर्तनों के संबंध में जागरूक किया। इस लेक्चर ने छात्रों को गहरे विचार करने और अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। इस उत्कृष्ट आयोजन का उद्घाटन करते हुए, प्रोफेसर ने छात्रों को उनकी अद्वितीय प्रतिभाओं के लिए प्रशंसा और प्रोत्साहन भी दिया। इस एक दिवसीय ऑनलाइन लेक्चर में महाविद्यालय के 100 से भी अधिक विद्यार्थियोें ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय अध्यक्ष डॉ आर आर एल शर्मा एवम प्राचार्य डॉ पी एस तिवारी , डॉ के के उपाध्याय, श्री नीरज बाबू सिसोदिया, डॉ गौरी दीक्षित एडॉ अर्चना शर्मा ,डॉ अभयवीर सिंह कुशवाहा , श्री रोहिताष सिंह गुर्जर ए श्री अंशुल सोनी ए श्री राम कुमार गुर्जर,श्री कल्याण सिंह जेनर ए श्री बबलू , श्री दिलीप, हर्ष गौड़ ,विपिन कुमार निर्मल, श्री महेंद्र सिंहए, उदयभान त्यागी समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।