WORKSHOP ON ‘ENTREPRENEURSHIP AND ITS DIMENSIONS’

दिनांक 27/01/2024 को कमला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘एंटरप्रेन्योरशिप एंड इट्स डाइमेंशन‘ पर ऑनलाइन एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का उद्घाटन महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ0 आर आर एल शर्मा एवं प्राचार्य डॉ पी एस तिवारी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया। यह वर्कशॉप उधमशीलता पर आधारित थी इस वर्कशॉप में डॉ0 राजीव उपाध्याय (डायरेक्टर हिंदुस्तान कॉलेज मथुरा) ,प्रो0 लुईस कुलश्रेष्ठ , डॉ0 शिल्पी लवानिया , डॉ0 आरके शर्मा तथा प्रो0 शाहिद आलिम ने उद्यमशीलता और उसके विभिन्न आयाम पर अपने विचार व्यक्त किया। इस वर्कशॉप में विभिन्न प्रोफेसर एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। डॉ राजीव उपाध्याय ने कहा कि रोजगार देने वाला बनना चाहिए उन्होंने छात्रों को विभिन्न उदाहरणों से परिपक्व बनाया। यह कार्यक्रम संयोजक डॉ0 के के उपाध्याय के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 ओपी उपाध्याय ने किया।इस अवसर पर श्री नीरज बाबू ,डॉ0 गौरी दीक्षित, डॉ0 अभयवीर सिंह कुशवाहा ,श्री रोहिताष सिंह , ,श्री अंशुल सोनी , डॉ0 युगल बिहारी पाराशर,डॉ0 एल पी शर्मा , डॉ0 मंजू तिवारी,श्री बबलू ए रामकुमार गुर्जर , हर्ष गौड़ , विपिन कुमार निर्मल , विष्णु श्रोतिय , पल्लवी शर्मा , शिवानी गोयल , महेंद्र सिंह , उदयभान त्यागी , कल्याण सिंह , आदि उपस्थित रहे।