आज दिनांक 5/04/2024 को कमला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत मतदाता साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ आर आर एल शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. पी एस तिवारी द्वारा किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ ओ पी उपाध्याय के मार्गदर्शन में किया गया इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें उन्होंने बताया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि आज का समय वह है जब हमें समाज में शिक्षा और जागरूकता के प्रति अपना सामर्थ्य दिखाना होगा। मतदान से संबंधित जानकारी का प्रसार करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, और इस आयोजन के माध्यम से हम यह साबित कर रहे हैं कि हम इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं।

